बदायूं : परिषदीय विद्यालयों के विलय के विरोध में धरना देगा शिक्षक संघ
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने की संगठन का साथ देने का आह्वान
बदायूं, अमृत विचार। परिषदीय विद्यालयों के विलय के आदेश के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। तीन जुलाई को दोपहर 2 बजे से विकास क्षेत्र सहसवान, दहगवां, बिसौली, इस्लामनगर, आसफपुर, दातागंज, समरेर, म्याऊं, उसावां और 4 जुलाई को मालवीयर अध्यापक आवास गृह पर जगत, सालारपुर, वजीरगंज, अंबियापुर, कादरचौक, उझानी के शिक्षक धरना देकर जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपेंगे।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा ने कहा कि उन्होंने कहा कि शासन विद्यालयों को विलय के नाम पर बंद कर रहा है। बच्चों की 150 से कम संख्या होने पर प्रधानाध्यापक विहीन किया जा रहा है। 100 से कम संख्या होने पर उच्च प्राथमिक विद्यालयों को भी प्रधानाध्यापक विहीन करते हुए सरप्लस घोषित किया जा रहा है। इससे पहले भी जिले के कई विद्यालयों को एक ही परिसर में विलय कर दिया गया था। विद्यालयों के इस विलय के विरोध में बीएसए कार्यालय पर धरना होगा। विधायकों, सांसद को ज्ञापन देने के साथ सोशल साइट एक्स पर अभियान चलाया जाएगा।
जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव ने कहा कि विलय होने से छात्रों से विद्यालयों की दूरी ज्यादा होगी। रसोइयों की सेवा भी समाप्त हो जाएगी। जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी ने बताया कि विभागीय अधिकारी शिक्षकों पर विद्यालयों को बंद करने के लिए दवाब बना रहे हैं। जिला प्रवक्ता आयुष भारद्वाज ने बताया कि 3 जुलाई को पहला धरना प्रस्तावित हुआ है। जिलाध्यक्ष ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों, ग्राम प्रधानों, अभिभावकों से छात्र और शिक्षक हित के इस मुद्दे पर संगठन का साथ देने का आह्वान किया है।
धरना देकर ज्ञापन सौंपेंगे कांग्रेसी
विद्यालयों के विलय के विरोध में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने बताया कि 3 जुलाई को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट स्थित आंबेडकर पार्क में धरना दिया जाएगा। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेगे। कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मुन्नालाल सागर ने सभी कांग्रेसियों से समय से पहुंचने का आह्वान किया है।
ये भी पढ़ें - बदायूं: गंगा के जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि...नरौरा बैराज से छोड़ा 28 हजार क्यूसेक पानी
