सीवर चोक होने से घरों में घुस रहा गंदा पानी, जलकल विभाग की लापरवाही से जनता परेशान
लखनऊ, अमृत विचार : पुराने लखनऊ सहित शहर के कई इलाकों में सीवर चोक हैं। सफाई न होने से बारिश में सीवर ओवरफ्लो होकर गंदा पानी गलियों में बह रहा है। बारिश में यह समस्या और बढ़ गई है। तीन दिनों से बारिश के कारण सीवर उफना गए हैं। चौक और भवानीगंज, अमीनाबाद में मुमताज और मोहन मार्केट, इन्दिरा नगर की मायावती कालोनी, गोमती नगर, आशियाना आदि क्षेत्रों में सीवर की समस्या से क्षेत्रीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
लोगों का आरोप है कि जलकल विभाग और सुएज इंडिया कंपनी की लापरवाही से यह समस्या हुई। सुएज ने पुराने लखनऊ के चौक, अमीनाबाद, ठाकुरगंज आदि क्षेत्रों में गलियों में सीवर की सफाई तक नहीं कराई। बारिश में सीवर का गंदा पानी सड़क पर बहने लगा। सीवर कई जगह चोक होने से बैक मार रहा है और गलियों व घरों के अंदर पहुंच रहा है।
नालियों का पानी भी जा रहा सीवर में
पुराने लखनऊ के कई इलाकों में सीवर लाइन पड़ी ही नहीं है। नालियों के जरिये सीवर की गंदगी सीधे नालियों से होते हुए नाले में मिल जाती है। जहां सीवर लाइन पड़ी है वहां कई लोगों ने घर का पानी भी सीवर लाइन में ही डाल दिया है। बारिश में पानी सीधे सीवर लाइन में चला जाता है और सीवर चोक होने से ओवरफ्लो होने की समस्या आ रही है।

महाप्रबंधक जलकल विभाग कुलदीप सिंह ने बताया कि कई जगह नालियां सीवर से जुड़ी हुई हैं। बारिश का पानी एक साथ सीवर में पहुंच जाता है, जिससे ओवरफ्लो की समस्या आती है। नालियों का कनेक्शन सीवर से अलग किया जा रहा है। कंट्रोल रूम में सीवर की समस्याएं आती हैं उनका निराकरण कराया जाता है।
दो महीने से नाली टूटी, सड़क पर हो गया गड्ढा
.jpg)
दो महीने से नाली व पुलिया टूटी पड़ी और सड़क पर गड्ढा हो गया है। लोगों ने जुगाड़ कर गड्ढे एक पत्थर रख दिया है, लेकिन पत्थर टेढ़ा और ऊंचा होने से दोपहिया वाहन निकालने में बहुत दिक्कत होती है। वाहन चालक इसमें गिरकर चोटिल हो जाते हैं। महिलाओं के लिए तो पत्थर के ऊपर से अकेले वाहन निकाल ही नहीं पाती हैं।
सआदतगंज में पार्षद के कार्यालय की ओर जाने वाले सड़क पर आवागमन दुश्वार
ये हाल है नगर निगम जोन- के शीतलादेवी वार्ड में सआदतगंज कोतवाली के पास पंजाब नेशनल बैंक के सामने राजाजीपुरम मुख्य मार्ग का। नाली की पुलिस टूटी और सड़क पर गड्ढा होने से आवागमन दुश्वार है। क्षेत्रीय लोगों ने कई बार शिकायत की लेकिन नगर निगम के अधिकारी समस्या की ओर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं।
गड्ढे में गिरने से आए दिन चोटिल हो रहे हैं वाहन चालक
क्षेत्रीय निवासी महेश नाथ शुक्ला ने बताया कि वैसे तो एक वर्ष से समस्या है, लेकिन दो महीने से टूटी पुलिया के पास गड्ढा हो गया है। अब बारिश में पानी भर जाने से गड्ढे का पता नहीं लग पाता। इसमें राहगीर गिर जाते हैं।
.jpg)
नगर निगम से कई बार शिकायत की गई, लेकिन हर बार मिट्टी डालकर गड्ढा भर दिया जाता है। पानी के साथ मिट्टी बहने पर फिर गड्ढा हो जाता है। नाली टूटी होने से जलनिकासी भी नहीं हो पाती है।
क्षेत्रीय पार्षद भी नहीं दे रहे ध्यान
शीतलादेवी वार्ड के पार्षद अनूप कमल सक्सेना का कार्यालय भी इस मार्ग पर है, लेकिन टूटी नाली और सड़क की ओर उनका ध्यान नहीं जाता है। क्षेत्रीय निवासी नगर निगम और पार्षद से कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन उनका एक ही जवाब होता है कि अभी बजट नहीं है। बारिश के बाद काम कराया जाएगा।
.jpg)
पत्थर रखा गया था लेकिन सेट नहीं हो पाया। जेसीबी की मदद से गुरुवार को पत्थर रख दिए जाएंगे और नाली का भी निर्माण करा दिया जाएगा।-झिल्लू राम, नगर अभियंता जोन 6 नगर निगम
ये भी पढ़े : UP को One trillion dollars की इकॉनमी बनाएगा योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट, CM आज करेंगे IMLC की लॉन्चिंग
