लखीमपुर खीरी : स्कूलों के मर्ज करने के विरोध में कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
पैदल मार्च कर डीएम कार्यालय पहुंचे कांग्रेसी, राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के मर्ज किए जाने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस के आवाहन पर कांग्रेसियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पैदल मार्च किया। कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। इससे पहले बाबा भीमराव अंबेडकर पार्क में धरना-प्रदर्शन कर जोरदार विरोध दर्ज कराया।
आंबेडकर पार्क में आयोजित सभा में पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने कहा कि सरकार ग्रामीण व गरीब बच्चों की शिक्षा से खिलवाड़ करना बंद करें। बंद किए गए विद्यालयों को अति शीघ्र पुनः चालू किए जाने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 5000 प्राइमरी एवं जूनियर विद्यालयों को मर्ज करने का जो निर्णय लिया है, यह निर्णय छात्र युवा, बेरोजगार विरोधी निर्णय है । कांग्रेस पार्टी इस निर्णय का घोर भर्त्सना करती है। जब तक उत्तर प्रदेश सरकार इस निर्णय को वापस नहीं लेती तो कांग्रेस जन आंदोलन को और तेज करेगी। पूर्व विधायक सतीश आजमानी ने कहा कि जनता के हितों की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ेगी। सरकार छात्रों, युवाओं बेरोजगारों की अनदेखी कर रही है। इसके खिलाफ कांग्रेस आर पार की लड़ाई लड़ेगी।
जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरने का कार्य जारी रहेगा। इसके बाद बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। बाद में राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को सौंपा। इस दौरान प्रमुख रूप से कैप्टन मोनिस अली नकवी, दीपक बाजपेई, रवि तिवारी, रईस अहमद उस्मानी, मोहन चंद्र उप्रेती, नवाज खान, के के मिश्रा, रामकुमार वर्मा, इकबाल अहमद खान, रवि तिवारी, जावेद अली, आफताब अहमद, कोमल सिंह, चंद्र प्रभा अवस्थी, अब्दुल रहीम, नीरज बाजपेई, वरुण चौधरी, राकेश मिश्रा, गुड्डू अख्तर, विपुल गुप्ता , सत्ती सरन गौतम, नंदकिशोर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: घर में घुसे चोर उठा ले गए नकदी समेत दो लाख के जेवर
