लखनऊ : ई- डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से दफ्तरों के चक्कर से मिला छुटकारा, यूपी में कासगंज सबसे आगे, बदायूं और सीतापुर ने भी बनायी जगह

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। योगी सरकार के डिजिटल मुहिम से अब प्रदेशवासियों को प्रमाण पत्र के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं। ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से उन्हें घर बैठे आय, जाति, निवास और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र मिल रहे हैं। शासन स्तर पर हुई जून माह की समीक्षा में प्रमाण पत्र देने वाले जिलों में कासगंज सबसे आगे रहा है, जबकि मेरठ दूसरे तो कन्नौज तीसरे स्थान पर है।

शासन के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ई-गवर्नेंस विजन को साकार करने के लिए तकनीक के माध्यम से नागरिकों के जीवन को सरल और सुगम बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कासगंज जिले ने जून माह में 14,013 आवेदनों में से 13,810 आवेदन सफलतापूर्वक स्वीकृत कर आवेदनों का निस्तारण किया है, जिसका औसत 98.55 प्रतिशत है, जो पूरे प्रदेश में सबसे अधिक है। इसी के साथ कासगंज ने पूरे प्रदेश में ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से प्रमाण पत्रों का निस्तारण करने में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही मेरठ ने जून माह में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। कुल 31,186 आवेदनों में से 29,937 आवेदनों का निस्तारण किया है, जिसका औसत 95.99 प्रतिशत है। जबकि कन्नौज ने 21,197 आवेदनों में से 19,984 का समय पर निस्तारण कर पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रमाण पत्रों के निस्तारण की दर 94.28 प्रतिशत है।

टॉप फाइव जिलों में बदायूं और सीतापुर ने बनायी जगह

ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की जून माह की रिपोर्ट में बदायूं ने 26,355 आवेदनों में से 24,826 का निस्तारण कर 94.20 प्रतिशत की दर हासिल कर चौथा और सीतापुर ने 61,560 में से 57,945 का निस्तारण कर 94.13 प्रतिशत की दर हासिल कर पांचवां स्थान प्राप्त किया है। वहीं टॉप टेन जिलों में महाराजगंज, मथुरा, कानपुर नगर, एटा और अमेठी ने अपनी जगह बनाई है।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : भईया मुझे यहां से ले जाओ नहीं, तो ये लोग मेरी हत्या कर देंगे...

संबंधित समाचार