बदायूं : असलाह के बल पर शराब की दुकान के सेल्समैन से 82 हजार की लूट
शराब के डीलर को रुपये देने जाते समय रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजामम
उघैती, अमृत विचार। रुपये जमा करने जा रहे शराब की दुकान के सेल्समैन के साथ बाइक सवार दो युवकों ने दिन दहाड़े लूटपाट की। असलाह के बल पर सेल्समैन से 82 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए। सेल्समैन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया। दिन दहाड़े वारदात की वजह से लोगों में भय का माहौल है। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
बिसौली कोतवाली क्षेत्र के कस्बा के मोहल्ला कटरा निवासी दीपू पुत्र निरंजन थाना इस्लामनगर क्षेत्र स्थित एक शराब की दुकान पर सेल्समैन थे। वह शराब के डीलर के कार्यालय में 82 हजार 723 रुपये देने के लिए बाइक से बिसौली जा रहे थे। करनपुर-बिसौलेी मार्ग पर उघैती थाना क्षेत्र के गांव गदगांव के पास पीछे से बाइक से आए दो लोगों ने उनकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगाकर उनकी बाइक रुकवा ली और उनपर असलाह तान दिया। दीपू ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए। उनके पास रखा रुपये रखा बैग छीन लिया। कुछ राहगीरों ने घटना देखी तो पास जाने का प्रयास किया लेकिन इससे पहले ही बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
सेल्समैन ने पुलिस को सूचना दी। सीओ बिल्सी संजीव कुमार और उघैती के थाना प्रभारी कमलेश मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सेल्समैन से घटना के बारे में जानकारी करके उसके बयान दर्ज किए। बदमाशों के हुलिया के बारे में जानकारी की। इसके अलावा घटना के बारे में राहगीरों से भी पूछताछा की। इस मार्ग लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कराई गई। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी। मौका मुआयना किया गया था। मामला संदिग्ध लग रहा है। फिलहाल मामले की जा रही है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - बदायूं : प्लाट आवंटित कराने के बाद भी नहीं लगाया उद्योग, नोटिस चस्पा
