लखनऊ : कार पर फिलिस्तीन का लोगो लगाकर घूम रहे दो व्यापारी हिरासत में
पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने रहीमाबाद थाने में दोनों से पांच घंटे की पूछताछ
मलिहाबाद, अमृत विचार : रहीमाबाद इलाके में कार पर फिलिस्तीन का लोगो लगाकर घूम रहे दो व्यापारियों को पुलिस ने गुरुवार को पकड़ा। दोनों को थाने में रखा गया। जहां पुलिस और खुफिया एजेंसी की टीम ने पांच घंटे तक पूछताछ की। फिलिस्तीन से संबंध की पुष्टि न होने पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर छोड़ा गया।
पुलिस टीम ने कार के पीछे शीशे पर लगा फिलिस्तीन का लोगो भी हटवा दिया। हिरासत में लिए गए दोनों युवकों का चूड़ी का व्यवसाय है। गुरुवार दोपहर दोनों कार में पीछे फिलिस्तीन का लोगो लगाकर घूम रहे थे। सूचना मिली थी कि दोनों फिलिस्तीन के समर्थन में लोगो लगाकर घूम रहे हैं। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। इसके बाद एलआईयू, एटीएस और खुफिया विभाग की टीमें पहुंची।
थानाप्रभारी रहीमाबाद आनंद द्विवेदी ने बताया कि दोनों के मोबाइल के वाट्सएप संदेश, काल डिटेल्स आदि पुलिस ने चेक की। पूरी गाड़ी की तलाशी ली पर कोई संदिग्ध दस्तावेज अथवा मैसेज आदि नहीं मिले। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वह ऐसे ही लगाए थे। उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। इसके बाद उनकी कार में लगा लोगो हटवाकर उन्हें छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ के ठाकुरगंज में इंस्पेक्टर के मकान में लाखों की चोरी : कैमरे में कैद हुए शातिर चोर
