UP Board: 9वीं और 11वीं में 5 अगस्त तक होंगे प्रवेश, सचिव ने जारी किए दिशा निर्देश, जानें एडमिशन की पूरी Details

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: यूपी बोर्ड के स्कूलों में 9वीं और 11वीं में 5 अगस्त तक प्रवेश होंगे, वहीं हाईस्कूल की कंपार्टमेंट परीक्षा व स्क्रूटनी में उत्तीर्ण विद्यार्थी 11वीं में 20 अगस्त तक प्रवेश ले सकेंगे। बोर्ड के सचिव भगवती ने बोर्ड से जुड़े तकरीबन 28 हजार स्कूलों में प्रवेश के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि 9वीं और 11वीं में 50 रुपये प्रति छात्र की दर से अग्रिम पंजीकरण शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में 25 अगस्त तक एकमुश्त जमा किया जाएगा। पंजीकरण शुल्क के साथ छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि भी 25 अगस्त निर्धारित की गई है।

प्रधानाचार्यों को 26 अगस्त से 5 सितंबर तक वेबसाइट पर अपलोड छात्र-छात्राओं के विवरणों की चेकलिस्ट प्राप्त कर उनके विवरण (नाम, माता/पिता का नाम, जन्मतिथि, जेंडर, विषय, फोटो आदि) की जांच पूरी कर लेनी है। इस अवधि वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का अपडेशन प्रतिबंधित रहेगा। जांच के बाद यदि किसी प्रकार का संशोधन जरूरी है तो उसे प्रधानाचार्य छह से 20 सितंबर तक वेबसाइट पर सकेंगे।

हालांकि, इस अवधि में किसी नए छात्र का विवरण अपलोड नहीं किया जाएगा। पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली एवं कोषपत्र की एक प्रति बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 30 सितंबर तक जमा करनी होगी।

यह भी पढ़ेः RTE: मनमानी करने वालों स्कूलों की मान्यता होगी रद्द, जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने की तैयारी

संबंधित समाचार