Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ के शेषनाग आधार शिविर में अचेत हुए उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्री, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल सिन्हा ने बुधवार को जम्मू से हरी झंडी दिखाकर अमरनाथ यात्रा की शुरुआत की। 38 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा को दो मार्गो से संचालित किया जायेगा- अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग और गंदेरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबा 14 किमी लंबा छोटा लेकिन अधिक खड़ी चढ़ाई वाला बालटाल मार्ग है।  

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वार्षिक अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों का तीसरा जत्था शुक्रवार सुबह जम्मू बेस कैंप से कश्मीर के लिए रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि कुल 6,411 यात्री दो अलग-अलग काफिलों में रवाना हुए हैं - एक बालटाल और दूसरा पहलगाम - जो हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर की ओर अपनी आध्यात्मिक यात्रा जारी रखेंगे।

अमरनाथ से आयी पहली मौत की खबर

वहीं, अमरनाथ यात्रा के शेषनाग आधार शिविर में उत्तर प्रदेश के एक तीर्थयात्री की अचानक बेहोश होकर गिर जाने के बाद मौत हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि तीर्थयात्री की पहचान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी निवासी दिलीप श्रीवास्तव के रूप में हुई है। दिलीप श्रीवास्तव तीर्थयात्रा के दूसरे दिन शेषनाग आधार शिविर में अचानक बेहोश हो गए। उन्होंने बताया कि श्रीवास्तव को तत्काल शेषनाग आधार शिविर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़े : ज्ञानवापी वजूखाने के ASI सर्वेक्षण की मांग, इलाहबाद हाईकोर्ट में टली याचिका पर सुनवाई

 

 

संबंधित समाचार