देवरिया रोडवेज परिसर में बनेगा 34 लाख से अस्थायी टिन शेड, भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में काफी महीनों से छत विहीन रोडवेज बस अड्डे को पर अस्थायी टिन शेड निर्माण के लिए शुक्रवार को भूमि पूजन कर निर्माण की आधारशिला रखी गई। सदर सांसद शशांक मणि ने देवरिया बस अड्डे पर प्रस्तावित टिन शेड के निर्माण के लिए भूमि पूजन कर निर्माण की आधारशिला रखी। 

गौरतलब है कि यहाँ का बस अड्डा पिछले काफी महीनों से बस अड्डे के भवन के ध्वस्तीकरण के कारण यात्रियों को भीषण गर्मी,बरसात तथा सर्दी के मौसम में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए तथा प्रस्तावित बस स्टेशन के निर्माण में विलंब होने सदर सांसद ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से बात कर तब तक के लिए अस्थाई व्यवस्था करने का आग्रह किया था जिसके लिए परिवहन विभाग से 34 लाख रुपया उपलब्ध कराया गया है। 

ज्ञातव्य हो कि प्रदेश के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह देवरिया जिले के प्रभारी मंत्री भी है और उनके इस जिले में जनता करीब एक साल से परिवहन निगम के बस अड्डे को माडल बस अड्डे के निर्माण के नाम पर भवन आदि को ध्वस्त करा दिया गया था। जिससे यहाँ आने वाले यात्रियों को भीषण गर्मी, बरसात और सर्दी के मौसम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता रहा है। 

ये भी पढ़े : Raaj Karega Maalik Song: 'मालिक' का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, लखनऊ में विधानसभा मार्ग पहुंचे अभिनेता राजकुमार राव

 

 

 

संबंधित समाचार