शाहजहांपुर : पुत्र को न्याय दो...आत्महत्या करने वाले सुधीर के परिजन बैठे अनशन पर

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सुधीर ने कर ली थी लाइव आत्महत्या, ससुराल वालों पर लगाया था ब्लैकमेल करने का आरोप

अल्हागंज, अमृत विचार: ससुराली जनों के उत्पीड़न से परेशान होकर ऑनलाइन लाइव आत्महत्या करने वाले युवक सुधीर राठौर के परिजन अब न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं। घटना के एक माह बीतने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से आक्रोशित परिजनों ने अल्हागंज-फर्रुखाबाद हाईवे बाईपास मार्ग पर आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

पीड़ित परिवार का कहना है कि जब तक सुधीर की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ससुराल पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। बाईपास मोहल्ला बगिया निवासी रामनरेश राठौर ने बताया कि उनके 28 वर्षीय पुत्र सुधीर राठौर की शादी फर्रुखाबाद के नशेनी चौराहा निवासी रतीराम की पुत्री वंदना से हुई थी। शादी के बाद से ही दंपत्ति के बीच विवाद चलता रहा। इसी बीच विवाह के तीन वर्ष बाद वंदना ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज की गई थी।

रामनरेश का दावा है कि ससुरालियों ने 15 लाख रुपये लेकर समझौता किया, लेकिन इसे पुलिस रिकॉर्ड में नहीं दर्ज कराया गया। ससुराली सुधीर से बार-बार और पैसों की मांग करने लगे, जिससे वह मानसिक तनाव में रहने लगा। आत्महत्या से पूर्व सुधीर ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने सास, ससुर, साले और दो साढ़ूओं पर ब्लैकमेलिंग और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया। सुधीर ने वीडियो में स्पष्ट कहा कि यही लोग उसकी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार हैं। इसके बाद उसने सभी को घर से बाहर निकालकर बेड पर लेटकर जहर खा लिया और आत्महत्या कर ली। उसके एक माह बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में शुक्रवार को मृतक के पिता रामनरेश राठौर, मां रामा देवी, बहनें रीता, रितिका, साधना, राधा, अंजुम, होली, मोनिका, शुभांशी और अन्य पारिवारिक सदस्य बाईपास पर अनशन पर बैठ गए हैं। अनिल, सुभाष, रामकिशन, श्याम बिहारी, पंकज, राजकमल, राम तीरथ, कमलेश सहित कई ग्रामीण भी अनशन में शामिल हैं। सभी की मांग है कि नामजद ससुराली जनों पर सख्त कार्रवाई की जाए। परिजनों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती, तो हम जिला मुख्यालय तक आंदोलन को ले जाएंगे। हमे न्याय चाहिए और इसके लिए हम पीछे नहीं हटेंगे। थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि मृतक सुधीर के खिलाफ उसकी पत्नी वंदना की मौत के मामले में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज था, जो ससुरालीजनों ने कराया गया था। प्रकरण में जो भी कार्रवाई शेष है वह की जा रही है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर : शादी करने से मना करने पर प्रेमी के दरवाजे पर खाया जहर

संबंधित समाचार