लखनऊ : राहुल गांधी से कुलियों ने मिलने के लिए मांगा समय
लखनऊ, अमृत विचार । राष्ट्रीय कुली मोर्चा के प्रतिनिधियों ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को शुक्रवार कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर जाकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मिलने के लिए समय निर्धारित करने को लेकर पत्र सौंपा।
राष्ट्रीय कुली मोर्चा के कोऑर्डिनेटर राम सुरेश यादव ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार रेलवे में किये जा रहे निजीकरण और आधुनिकीकरण के कारण रेलवे कुलियों के सामने आजीविका का बड़ा संकट खड़ा हो गया है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दो बार दिल्ली में कुलियों के बीच में जाकर उनका दुख दर्द समझने की कोशिश की है। इसलिए उनसे अनुरोध किया गया है कि वह मिलने का समय दें और मानसून सत्र में कुलियों के जिंदगी की सुरक्षा के लिए जरूरी सवाल को उठाने का कष्ट करें। प्रतिनिधिमंडल में राघवेंद्र सिंह यादव, मोहित राकेश, कृष्णा चौधरी, महेंद्र, सीताराम, अवधेश कुमार यादव, अजमत अली, सुखराम यादव आदि लोग शामिल रहे।
यह भी पढ़ें : आउटसोर्स सेवा निगम का बदला ढांचा, 11 लाख संविदाकर्मियों से लेकर बेरोजगार कर रहे थे इंतजार
