Bareilly: मौलाना तौकीर ने फिर उगला जहर...क्यों दे रहे हैं सड़क पर उतरने की चेतावनी
बरेली, अमृत विचार। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि बरेली पुलिस गरीब मुसलमानों पर दबाव बना कर कांवड़ यात्रा में नई परंपरा डालने का प्रयास कर रही है। ऐसे में अधिकारियों पर सरकार संज्ञान लेना चाहिए, अगर नई परंपरा डाली गई तो कोर्ट का भी सहारा लिया जाएगा और जरूरत पड़ी तो सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
मौलाना ने यह बयान जोगी नवादा मामले में दिया है। उनका कहना है मामले में पुलिस का रवैया ठीक नहीं है। उनको धमकाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि क्या वह यहां संभल बनाना चाहते हैं। वहां के गरीबों से दबाव में दस्तखत कराए जा रहे हैं। इससे वहां के लोगों में दहशत है। दबाव बना कर अगर सारे शहर में दस्तखत करा कर कांवड़ यात्रा निकाली गई तब भी शासन आदेश की अवहेलना है।
उन्होंने कहा इस तरह की शिकायतें कई जगह से आई हैं। उनका आरोप है कि वहां के लोगों को जो इस तरह दबाव बना कर दस्तखत कराए जा रहे हैं। जबरन हस्ताक्षर कराना भी शासन के आदेशों की अवहेलना है, जो ऐसा कर रहे हैं उन अधिकारियों पर कार्रवाई होना चाहिए।
