Bareilly: विदेश भेजने के नाम पर पांच लाख की ठगी...पेरिस का फर्जी वीजा भेजकर किया गुमराह
बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक के बेटे-भाई समेत अन्य तीन लोगों को विदेश भेजने के नाम पर चंडीगढ़ के ठग ने पांच लाख रुपये की ठगी कर ली। रुपये वापस मांगने पर लगातार फर्जी कागजात भेज कर गुमराह करता रहा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के परतापुर जीवन सहाय निवासी इनाम अली ने बताया कि सेक्टर-45 चंडीगढ़ के रहने वाले मुनाजिर कुरैशी ने उसे झांसे में लिया और कहा कि वह उसके बेटे और भाई समेत तीन अन्य लोगों को पेरिस तथा अरब देशों में भेज देगा। इसके एवज में पांच लाख रुपये ले लिए। पिछले आठ माह से फर्जी वीजा, पेरिस का फर्जी इन्वीटेशन लेटर भेज कर गुमराह कर रहा है। आरोप है कि बेटे का मेडिकल भी दिल्ली में कराया।
उसका बेटा बाहर देश में पीएचडी कर रहा था। उसको भी तीन बार भारत बुलाया। बार-बार आने में भी 2.25 लाख रुपये खर्च हुए। आरोपी ने एडवांस के तौर पर सभी से पांच लाख रुपये ठग लिए। रुपये मांगने पर टाल मटोल करता रहा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
