लखीमपुर खीरी : पकड़े जाने पर खनन माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर किया हमला 

लखीमपुर खीरी : पकड़े जाने पर खनन माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर किया हमला 

मझगईं, अमृत विचार। अवैध खनन कर भर कर लाई गई बालू को पकड़ने गांव पचपेड़ा पहुंची मझगईं वनरेंज की टीम और बालू माफियाओं के बीच झड़प हो गई। इस दौरान आरोपियों ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। टीम के बल प्रयोग करने पर आरोपी मौके से भाग निकले। टीम ने ट्रैक्टर को सीज कर तीन लोगों के खिलाफ वन रेंज कार्यालय में केस दर्ज किया है।

मझगईं वन रेंज को सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध खनन कर ट्रैक्टर-ट्राली से बालू भरकर आ रहे हैं। सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी अंकित सिंह फोर्स के साथ रात करीब साढ़े नौ बजे धर्मापुर ग्राम पंचायत के गांव पचपेड़ा पहुंचे। टीम ने घर के बाहर अवैध खनन कर लाई जा रही बालू भरी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ ली। आरोप है कि इस पर खनन माफिया सुरेश कुमार उर्फ मझिले, मिथलेश कुमार और निलेश कुमार ने टीम पर हमला कर दिया। टीम में शामिल पर्याप्त फोर्स ने हल्का बल प्रयोग किया। इस पर आरोपी मौके से भाग निकले।

टीम ट्रैक्टर ट्राली लेकर वन रेंज जा रही थी। रास्ते में ट्राली फंस गई। इस पर ट्राली को मौके पर छोड़कर कर्मचारी ट्रैक्टर वन रेंज कार्यालय ले आए। रेंजर अंकित सिंह ने बताया कि शनिवार को विभागीय कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों पर केस दर्ज दिया गया है। ट्रैक्टर को सीज कर दिया गया है। खनन माफियाओं से और विभाग की टीम में झड़प हुई थी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। प्रभारी निरीक्षक राजू राव ने बताया कि सूचना मिली थी। वनकर्मी खुद ट्रैक्टर ले आए थे। ट्रेक्टर उनके रेंज में है। वन विभाग कार्रवाई कर रहा है।

ये भी पढ़े : GST टीम की छापेमारी पर हंगामा, गिराए शटर- व्यापारियों का आरोप टीम ने की अभद्रता, ज्वाइंट कमिश्नर से की गयी लिखित शिकायत