UP Monsoon: पश्चिमी यूपी के 16 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, जानें कब सुहाना होगा लखनऊ का मौसम
लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश अगले कुछ दिनों तक पश्चिमी क्षेत्रों में अधिक सक्रिय रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों, जैसे सहारनपुर, शामली, बरेली, पीलीभीत, और दिल्ली-एनसीआर व उत्तराखंड से सटे कुल 16 जिलों में भारी वर्षा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, 47 जिलों में बिजली कड़कने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन-चार दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश की गतिविधियां कमजोर रह सकती हैं। इस दौरान पूर्वांचल में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है, लेकिन भारी बारिश की उम्मीद बहुत कम है। रविवार को दक्षिणी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से सटे जिलों जैसे प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, और सोनभद्र में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
लखनऊ के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण मानसूनी नमी उड़ीसा और मध्य प्रदेश तक केंद्रित हो गई है। इसके प्रभाव से रविवार को दक्षिणी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से सटे क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। अगले तीन-चार दिनों तक पश्चिमी तराई और मध्य उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।
भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्र
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र।
मेघगर्जन और आकाशीय बिजली की संभावना वाले क्षेत्र
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, भदोही, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र।
यह भी पढ़ेः सात जुलाई: आज भारतीय क्रिकेट के थाला का है जन्म दिन
