पीलीभीत: शोहदों की छेड़छाड़ से स्कूली छात्राएं परेशान...एंटी रोमियो स्क्वाड सक्रिय करने की मांग 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। जनपद में बालिका विद्यालयों के बाहर छात्राओं के साथ अशोभनीय एवं आपत्तिजनक व्यवहार की बढ़ती घटनाओं का हवाला देकर अखिल भारत हिन्दू महासभा ने कड़ा रुख अपनाया है। संगठन की महिला जिलाध्यक्ष बिन्दू सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी अभिषेक यादव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने की मांग की गई है।

एसपी को दिए गए ज्ञापन में बताया कि जनपद के कई बालिका विद्यालयों के बाहर छुट्टी के समय कुछ असामाजिक तत्व छात्राओं के साथ अशोभनीय और आपत्तिजनक व्यवहार कर रहे हैं। युवक स्कूल के बाहर एकत्र होकर छात्राओं का पीछा करते हैं, उनके प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की कोशिश की जा रही है। यह स्थिति छात्राओं की गरिमा और आत्मविश्वास दोनों को ठेस पहुंचा रही है। साथ ही अभिभावकों में भी गहरी चिंता व्याप्त है। पुलिस प्रशासन से मांग की गई कि विद्यालयों के बाहर गश्त बढ़ाई जाए। 

सिविल ड्रेस में आवश्यकतानुसार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए, जिससे संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पूर्व में गठित एंटी रोमियो स्क्वायड को पुनः जिले में सक्रिय करने और उसकी कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी व जवाबदेह बनाने की मांग की। 

ये भी कहा कि अगर कोई छात्राओं के साथ छेड़छाड़ या अभद्रता करता पकड़ा जाए तो उसके विरुद्ध बिना किसी राजनीतिक या सामाजिक दबाव के कठोर कार्रवाई की जाए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा, सुमन, भगवंती देवी, राखी देवी, युवा विंग जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप, युवा नगर अध्यक्ष राहुल राठौर, कमल कुमार प्रधान पंडरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार