संभल : रंजोगम के बीच निकले ताजियों के जुलूस, डीएम और एसपी ने देखे इंतजाम
मोहर्रम पर रहे कड़े सुरक्षा एवं निगरानी के प्रबंध
संभल, अमृत विचार। नवासा ए रसूल इमाम हुसैन की शहादत 10 मोहर्रम को यौमे आशूरा के मौके पर संभल शहर में ताजियों का जुलूस निकाला गया। ताजियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। रंजोगम के माहौल में या हुसैन की सदाएं बुलंद होती रहीं। जुलूस के दौरान सुरक्षा और निगरानी के कड़े प्रबंध रहे। डीएम और एसपी ने भी संभल पहुंचकर सुरक्षा इंतजाम देखे और अधिकारियों को निर्देश दिए।
रविवार को मोहर्रम के मौके पर इमाम बारगाहों से ताजिये उठे और जुलूस में शामिल हुए। कर्बला में यजीद से जंग करते हुए पैगंबर मुहम्मद के नवासे इमाम हुसैन ने शहीद होकर शहादत पाई थी। इस्लाम की बका, इंसानियत, सच्चाई और हक को कायम रखते हुए इस्लाम के प्रति दी गई इमाम हुसैन की कुर्बानी को यौमे आशूरा के दिन बयान करते हुए हर तरफ जिक्र हुसैन कायम किया गया। मंडी किशनदास सराय से बड़ा ताजिये का जुलूस परंपरागत तरीके से शुरू हुआ। यह जुलूस कागजी सराय, आलम सराय, हुसैन खां सराय, अली सराय, नूरियो सराय के ताजियों के जुलूस के साथ चंदौसी मार्ग पर पहुंचा। इसके बाद ताजिये विशाल जुलूस में परिवर्तित होकर चंदौसी मार्ग से अस्पताल चौराहे पर पहुंचे। यहां जगत, चमन सराय, मोहल्ला नाला, चौधरी सराय के ताजिये जुलूस में शामिल हुए।
यहां जुलूस बाल विद्या रोड, एजेंटी तिराहा, आर्य समाज रोड, खग्गू सराय, अंजुमन, नखासा, हुसैनी रोड पहुंचा। देर शाम मिलाप हुआ और एक दूसरे को पगड़ी की रस्म करके जुलूस मुकम्मल किया गया। कुछ ताजिये कर्बला हसनपुर मार्ग पहुंचे। ताजियों के जुलूस में तमाम युवा या हुसैन की सदाएं बुलंद करते रहे। यौमे आशूरा पर इमाम हुसैन को याद कर लोगों की आंखें नम हो गईं। कर्बला को याद कर नियाज नजर का सिलसिला भी चला।
इस दौरान रफीक राही, मोहम्मद उमर, नसीम वारसी, मुकीम साबरी, अल्ताफ हुसैन, सालिम हुसैन, गय्यूर, फहीम, मोहम्मद इकराम, तंजीम वारसी, सलमान नबी संभली, उवैस, सरताज आदि रहे। सांसद जियाउरर्हमान बर्क, शहर विधायक इकबाल महमूद, चेयरमैन पति चौधरी मुशीर अली खां, कांग्रेस नेता मुशीर खां तरीन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हाजी आरिफ तुर्की, विधायक पुत्र सुहैल इकबाल, सपा जिला सचिव सईद अख्तर इसराइली, नवाब साद आदिल, नाजिर खान, मोहम्मद रफी खां, साजिद अली खां, अकरम पहलवान वारसी आदि रहे।
बारिश हुई तो भीग गए ताजिये, डाली पॉलीथिन
रविवार को जब ताजियों का जुलूस शुरू हुआ तो मौसम का मिजाज भी बदलने लगा। ऐसे में लोगों ने ताजियों के साथ पॉलीथिन भी रख ली। दोपहर बाद अचानक बारिश शुरू हो गई तो ताजिये भी भीगने लगे। उस वक्त लोगों ने आनन फानन में ताजियों पर पिन्नी डालकर ढकने का काम किया। उस समय ताजियों को देखने के लिए पहुंचे लोग भी इधर उधर बारिश के बचने का प्रयास करते नजर आए। हालांकि कुछ ही देर में बारिश रुक गई और मौसम फिर से साफ हो गया।

डीएम और एसपी ने देखी सुरक्षा व्यवस्था
जिला प्रशासन ने संभल में मोहर्रम पर ताजिये निकलवाने के लिए भारी पुलिस, पीएसी और आरआरएफ बल को तैनात किया। ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की गई। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, आईपीएस सीओ संभल आलोक भाटी, एसडीएम विकास चंद्र भी भ्रमण करते रहे। डीएम डॉ.राजेंद्र पैंसिया, एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई भी संभल पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा एवं निगरानी के इंतजाम देखे। जुलूस के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें - UP: हरगोविंदपुर में गूंजीं चीत्कारें...एक साथ उठीं पांच अर्थियां
