गोमूत्र से होगा डायबिटीज और हार्ट समेत 19 बीमारियों का इलाज

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार । आयुष विभाग के सहयोग से दूध, दही, घी, गोमूत्र और गोबर जीवन रक्षक बनेंगे। गोमूत्र से डायबिटीज-हार्ट समेत 19 बीमारियों का इलाज किया जाएगा। पंचगव्य से आयुर्वेदिक मंजन और मलहम बनाया जाएगा। राज्य गोसेवा आयोग ने पंचगव्य उत्पादों के लिए योजना तैयार की है।

शासन के अधिकारियों के अनुसार राज्य सरकार आयुर्वेद और परंपरागत चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए नई पहल करने जा रही है। गो आधारित उत्पादों को औपचारिक आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में शामिल किया जाएगा। पंचगव्य के आधार पर बड़े पैमाने पर उत्पाद बनाए जाएंगे। इससे ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा और गोशालाओं की उपयोगिता भी पहले से अधिक बढ़ जाएगी।

विशेषज्ञों के अनुसार गोमूत्र में औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं। योगी सरकार के इस प्रयास के तहत डायबिटीज और हृदय रोग जैसी कुल 19 बीमारियों के इलाज में गोमूत्र आधारित उत्पाद प्रभावी भूमिका निभाएंगे। अधिकारियों के अनुसार चर्म रोग, गठिया जोड़ों का दर्द, मुंहासे, साइनस, दमा व सांस संबंधी रोग, पीलिया, पेट दर्द, तेज बुखार, एनीमिया, टॉन्सिल, हृदय रोग, चक्कर-सिर दर्द, पालिप्स, डैंड्रफ, मधुमेह, गंजापन, अवसाद, रक्त विकार व दांत दर्द आदि रोगों का इलाज हो सकेगा।

गोसेवा आयोग के अधिकारियों के अनुसार आयुष विभाग के सहयोग से पंचगव्य आधारित उत्पादों के निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाया जा रहा है। पंचगव्य का विशेष महत्व है और अब इसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से तैयार कर आमजन के लिए लाभकारी औषधियों के रूप में उपयोग में लाया जाएगा।

आधुनिक अनुसंधान से जोड़े जाएंगे पंचगव्य उत्पाद

राज्य सरकार की योजना है कि पंचगव्य से बनने वाले उत्पादों को आधुनिक अनुसंधान से जोड़कर प्रमाणिक बनाया जाए। इससे इन उत्पादों को व्यापक स्तर पर चिकित्सा पद्धति में स्थान मिलेगा। इस योजना से जहां परंपरागत चिकित्सा को बल मिलेगा, वहीं गोपालकों, किसानों और ग्रामीण युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। पंचगव्य उत्पादों की मांग बढ़ने से गोशालाओं की उपयोगिता भी बढ़ेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।

यह भी पढ़ें : बिहार: एक ही परिवार के पांच लोगों को डायन बताकर जलाया, नृशंस हत्या से इलाके में सनसनी

संबंधित समाचार