फिरोजाबाद: मुठभेड़ के बाद दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, दरोगा भी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले की रामगढ़ पुलिस ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है‌। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के साथ दरोगा भी घायल हुआ है। पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि‌ थाना रामगढ़ क्षेत्र निवासी एक बालिका के पिता ने कोहिनूर रोड निवासी सुहेल के खिलाफ नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मुकदमा सोमवार को दर्ज कराया था।

पुलिस टीम आरोपी सुहैल की तलाश में घूम रही थी कि बीती देर रात जानकारी मिली कि आरोपी सहमत नगर में पुलिस के डर से छिपा हुआ है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र की घेराबंदी की तो आरोपी ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में गोली दरोगा राजकुमार के हाथ में लगी।

जवाबी फायरिंग में गोली सुहेल के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस दोनों घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची और उपचार कराया गया। आरोपी के पास से अवैध तमंचा जिंदा कारतूस और खोखा भी बरामद किए गए हैं। वैधानिक कार्रवाई के बाद आरोपी को मंगलवार को जेल भेजा गया है।

संबंधित समाचार