प्रतापगढ़: बस अड्डे के पास मिलीं वन स्टॉप सेंटर से लापता किशोरियां, मामले में दो पुलिसकर्मी हुए थे निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में दहिला मऊ स्थित वन स्टॉप सेंटर से लापता हुई दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने सोमवार शाम नगर कोतवाली के रामलीला मैदान के पास स्थित बस स्टॉप के पास से सकुशल बरामद कर लिया है। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने सेंटर की प्रबंधक नीरजा कुमारी से जवाब तलब किया है। इसके साथ ही प्रकरण में विभागीय जांच कराने की कवायद शुरू हो गई है। गौरतलब है कि गत रविवार की रात लगभग नौ बजे थाना क्षेत्र लालगंज की प्रिया सरोज और थाना क्षेत्र जेठवारा की किरन गौतम वन स्टॉप सेंटर से रहस्य मय दशा में लापता हो गई थी। 

सेंटर की प्रबंधक नीरजा कुमारी की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और उनकी तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया था। इस मामले में सेंटर पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। 

संबंधित समाचार