अस्पताल के बेड पर नीले रंग की चादर देख भड़के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, खामियों पर CMO को लगाई फटकार
गोंडा, अमृत विचार: मनकापुर रियासत के राजा कुंवर आनंद सिंह के निधन पर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को मनकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से वहां मिल रही दवाओं व अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान बेड पर बिछे चादर के रंग को लेकर डिप्टी सीएम ने नाराजगी जताई। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में कई खामियां मिली। मरीजों ने बाहर से दवा लिखने और निजी पैथालॉजी से जांच कराए जाने की शिकायत की।
.jpg)
इस पर डिप्टी सीएम ने सीएमओ को फटकार लगाते हुए कहा कि कोई डॉ दवाइयां बाहर से न लिखें। अस्पताल में दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखा जाए। निरीक्षण के बाद डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। बैठक में उन्होने सीएमओ से मरीजों के बेड पर बिछाई गयी चादर के रंग को लेकर सवाल किया तो वह इसकी जानकारी नहीं दे सकी। डिप्टी सीएम ने पूछा कि शासनादेश पढ़ा है तो सीएमओ चुप रहीं।
दरअसल मंगलवार को डिप्टी सीएम के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में बेड पर नीले रंग की चादर बिछाई गयी थी जबकि शासनादेश के मुताबिक मंगलवार को ऑरेंज कलर की चादर बिछाने का निर्देश है। डिप्टी सीएम ने जब सीएमओ से शासनादेश को लेकर सवाल किया तो वह जवाब नहीं दे सकीं। शासनादेश की जानकारी न होने से नाराज डिप्टी सीएम ने सीएमओ को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।
उन्होने सीएमओ व सभी एसीएमओ को निर्देश दिया कि वह लगातार भ्रमणशील रहें और सप्ताह में 4-5 अस्पतालों का निरीक्षण करें। उन्होने अस्पताल के नोडल अधिकारियों को एम्बुलेंस के ड्राइवर व MT के द्वारा लाकर भर्ती कराए गए मरीजो को क्रॉस चेक करने का निर्देश भी दिया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री, डीएम नेहा शर्मा, सीडीओ अंकिता जैन समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़े : गोंडा: मनकापुर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और भूपेंद्र चौधरी, राजा कुंवर आनंद सिंह को दी श्रद्धांजलि
