दूध व्यापारी की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम, पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक दूध व्यापारी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंगलवार सुबह घटना का पता चलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या के विरोध में राजमार्ग जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। 

पुलिस के अनुसार, घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत संतोषपुर गांव के पास बाघू रोड पर सोमवार रात हुई, जहां 28 वर्षीय विपिन उर्फ गोंदू को उस समय निशाना बनाया गया जब वह अपने घर लौट रहा था। हमले में व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना की आज सुबह जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। बागपत के अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सुबह सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 

उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है और जांच जारी है। अधिकारियों के अनुसार, काफी प्रयासों के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया गया है और वर्तमान में क्षेत्र में शांति है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें:-रफ्तार ने छीन ली 3 जिंदगियां: ट्रक की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, पति-पत्नी और मासूम बेटे की मौत, तीन गंभीर

संबंधित समाचार