शूटिंग पूरी..emotional हुये ऋतिक रोशन, War 2 को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा दिल छू लेने वाला नोट

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड के एक्शन स्टार ऋतिक रोशन फिल्म वॉर 2 की शूटिंग पूरी होने पर भावुक हो गये। ऋतिक रोशन इन दिनों आने वाली फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर चर्चा में हैं। ऋतिक रोशन ने बताया कि फिल्म वॉर 2 की शूटिंग पूरी हो चुकी है। ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह ‘वॉर 2’ की पूरी टीम के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं।

ऋतिक ने कैप्शन में लिखा, “149 दिन का एक्शन, डांस, पसीना, खून, चोटें और मेहनत… और ये सब इसके लायक था।” ऋतिक ने लिखा कि जूनियर एनटीआर के साथ काम करना सम्मान की बात रही, वहीं, कियारा आडवाणी के बारे में उन्होंने कहा “आपका घातक पक्ष दुनिया को दिखाने का इंतजार नहीं हो रहा।” 

Birthday Special (2)

उन्होंने निर्देशक अयान मुखर्जी को भी धन्यवाद कहा और कहा कि इस फिल्म को दर्शकों तक पहुंचाने की यात्रा अब शुरू हो चुकी है। ऋतिक ने बताया कि ‘वॉर 2’ 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़े : Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi ने बदली भारतीय टेलीवीजन की तस्वीर, करण जौहर ने एकता कपूर को दिया क्रेडिट

 

संबंधित समाचार