लखीमपुर खीरी: सीएमओ साहब! बिना घूस दिए नहीं मिलता भुगतान
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सीएचसी बांकेगंज की आशा एवं संगिनियों ने बुधवार को मौजी नसिरूद़्दीन मैदान में प्रदर्शन कर सीएचसी के बीसीपीएम पर सुविधा शुल्क लिए बिना भुगतान न करने का आरोप लगाया। आशा एवं संगिनियों ने डीएम को ज्ञापन देकर सीएमओ को भी धनउगाही के मामले से अवगत कराया। सीएमओ ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही और बकाया भुगतान कराने का आश्वासन दिया है।
आशा एवं संगिनियों ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष मार्च तक का भुगतान नहीं मिला है। इस संबंध में जब भी बीपीएम और सीएचसी अधीक्षक से बात करते हैं तो वह टाल देते हैं, लेकिन भुगतान नहीं कराया जा रहा है। आशा एवं संगिनियों ने बताया कि मंगलवार को मासिक बैठक में भी अधीक्षक एवं बीसीपीएम से बकाया भुगतान की मांग की तो अधीक्षक डॉ. अमित सिंह एवं बीसीपीएम अनिल वर्मा ने भड़कते हुए कहा कि सभी का भुगतान हो चुका है अब कोई शेष नहीं है। आशाओं एवं संगिनियों ने कहा कि इस पर नाराजगी जताने पर अधीक्षक एवं बीसीपीएम ने कहा कि भुगतान एएनएम के खाते में कर दिया गया है।
इस संबंध में बार बार पूछने पर अधीक्षक और बीसीपीएम अनिल वर्मा नौकरी से निकलवा देने की धमकी ही नहीं दी, बल्कि अभद्रता भी की। आशा एवं संगिनियों ने बताया कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब बीसीपीएम अनिल वर्मा ने हमलोगों से घूस मांगी है। इससे पहले भी भुगतान के बदले सुविधा शुल्क न देने पर नौकरी से निकालने की धमकी देकर मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न किया जाता रहा है। इतना ही नहीं जिम्मेदार बताते हैं कि हमको ऊपर तक पैसा देना पड़ता है। इसके अलावा हमारी गाड़ी में पेट्रोल भी पड़ता है। आशा एवं संगिनियों ने डीएम एवं सीएमओ से मिलकर मामले से अवगत कराते हुए बकाया भुगतान दिलाने की मांग की है। इस दौरान सीएचसी बांकेगंज की सभी आशा एवं संगिनी मौजूद रहीं।
