सुल्तानपुर में सरहंग युवकों ने चलाई गोली, सगे भाई समेत तीन घायल
सुलतानपुर, अमृत विचारः स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार शाम को हुए विवाद के दौरान गोली चलने और मारपीट की घटना में दो सगे भाई समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को अंबेडकरनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल, पीड़ित की ओर से गोली मारने की घटना से पुलिस इंकार कर रही है।
बुधवार की देर शाम अखंडनगर थाना क्षेत्र के उड़री गांव निवासी विकास निषाद को किसी बात से खुन्नस खाए 15-20 लोग मारने के लिए दौड़ाए थे। जान बचाने के लिए विकास गांव के ही पवन कुमार सिंह के घर में घुस गया। आरोप है कि मनबढ़ युवको ने विकास को पवन के घर में घुसकर भी मारने पीटने लगे। बीच बचाव कर रहे पवन कुमार सिंह पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया। जिसमें पवन सिंह घायल हो गए। पवन सिंह (50) को पीटता देख खेत में काम कर रहे उनके सगे भाई श्रवण कुमार (40) व चचेरे भाई जितेंद्र कुमार (34) पुत्र समर बहादुर सिंह बचाने के लिए आए।
आरोप है कि युवकों ने श्रवण व जितेंद्र को गोली मार दी और बाइक से फरार हो गए। श्रवण के सिर में व जितेंद्र के पैर में गोली लगने का आरोप परिजन लगा रहे हैं। गंभीर हालत में घायल तीनों लोगों को इलाज के अखंडनगर सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने श्रवण व जितेंद्र को जिला अस्पताल आंबेडकर नगर रेफर कर दिया। जबकि, पवन सिंह का इलाज सीएचसी पर चल रहा है। सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि कुछ निषाद युवकों को हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है। उन्होंने गोली लगने की बात को स्वीकार न करते हुए दोनों युवकों के सिर व पैर में चोट लगने की बात बताई। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : अनसुलझी पहेली बनी युवती की मौत, बेनतीजा जांच
