लखनऊ : सचिवालय अधिकारी की पत्नी का गला रेता, जेवर लूटे, एसी मैकेनिक बनकर घर में घुसे थे बदमाश
लखनऊ, अमृत विचार। भूतनाथ चौकी के पास राजकीय कॉलोनी में बुधवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने सचिवालय अनुसचिव के आवास में घुसकर लूटपाट की। विरोध करने पर बदमाशों ने अनुसचिव की पत्नी शशि के गले पर चाकू मारा। रोकने पर गले व हाथ में चाकू लगने से वह घायल हो गयीं। बदमाशों ने चेन, अंगूठी व बाली लूट ली। चींख सुनकर बच्चे दौड़े तो बदमाश दीवार से सिर लड़ाकर भाग निकले। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
सचिवालय स्थित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अनुसचिव हरिश्चंद्र पांडेय राजकीय कॉलोनी में स्थित सरकारी आवास में रहते हैं। बुधवार दोपहर वह ऑफिस में थे। पत्नी शशि पांडेय, बेटा श्रेयांश और आशू घर पर थे। करीब 2:30 बजे दोनों बेटे खाना खा रहे थे। तभी किसी के खटखटाने पर शशि ने दरवाजा खोला। सामने खड़े दो युवकों ने कहा कि एसी खराब होने की शिकायत मिली है। वह एसी बनाने के लिए आए हैं। इस पर शशि ने इस तरह की किसी शिकायत से मना कर दिया।
जैसे ही शशि पीछे मुड़कर अंदर जाने लगीं। इसी बीच पीछे से एक बदमाश ने शशि का मुंह दबा लिया। शशि ने विरोध किया तो बदमाश ने चाकू से उनका गला रेतने की कोशिश की। हिम्मत दिखाते हुए वह एक बदमाश से भिड़ गयी। इस दौरान वार गले व हाथ पर लगने से वह लहूलुहान हो गयी। जेवर लूटने के बाद बदमाश ने उन्हें धक्का दे दिया। दीवार से सिर टकराने से वह गिर गयी।
शोर सुनकर अंदर से बच्चे दौड़े तो दोनों बदमाश भाग निकले। बच्चों ने घायल मां को शेखर अस्पताल पहुंचाया। हरिश्चंद्र ने बताया कि भतीजे आशुतोष पांडेय ने उन्हें और पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर घटना की जानकारी दी। करीब 30 मिनट तक कोई भी पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा। इसपर उन्होंने अपने विभाग के प्रमुख सचिव को जानकारी दी। जिसके बाद डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह व एसीपी अनिद्य विक्रम सिंह और इंस्पेक्टर विकास राय मौके पर पहुंचे।
एसीपी ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश में चार टीमें गठित की गई हैं। पुलिस घटनास्थल को जाने वाले मुख्य मार्गों पर लगे सीसी कैमरों की पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर में परिषदीय विद्यालयों के पेयरिंग के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन
