Hapur News: रिश्वतखोरी के आरोप में निलंबित लेखपाल ने तहसील परिसर में जहरीला पदार्थ, CM योगी ने दिया जांच का आदेश, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हापुड़/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में रिश्वतखोरी के आरोप में निलंबित एक लेखपाल ने धौलाना तहसील परिसर में कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा लिया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। एक बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं। 

धौलाना के उप जिलाधिकारी शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि लेखपाल सुभाष मीणा को गत तीन जून को भूमि अभिलेखों के लिए रिश्वत मांगने के ग्रामीणों के आरोपों के बाद निलंबित किया गया था। उसके बाद सात जुलाई को लेखपाल के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मीणा ने आज धौलाना तहसील परिसर में कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा लिया। उन्होंने कहा कि लेखपाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बतायी जाती है। 

एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए मेरठ परिक्षेत्र के मंडलायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक को मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। इस बीच, अपने साथी द्वारा आत्महत्या के प्रयास के बाद लेखपालों ने अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया।  

यह भी पढ़ें:-केशव मौर्य का विपक्ष पर तीखा हमला, कहा- कांग्रेस, सपा और बसपा का 2047 तक हो जाएगा सफाया

संबंधित समाचार