Serial Killer Sohrab: नेपाल में खुफिया तंत्र किया गया एक्टिव, नहीं मिला सोहराब, पैरोल पर छूटा था आरोपी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

 लखनऊ, अमृत विचार। सीरियल किलर भाई सोहराब का यूपी पुलिस, एसटीएफ व दिल्ली पुलिस कोई सुराग नहीं लग सकी है। एसटीएफ की तीन टीमें आरोपी की तलाश में दबिश दे रही हैं। सर्विलांस और सीसी कैमरों के सहारे पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश कर रही हैं। हालांकि, सोहराब लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है। वहीं, सोहराब के हाथ न लगने से पुरानी वारदातों के गवाह डरे हुए हैं।

एसटीएफ की एक टीम लगातार भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय है। बार्डर के सभी सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि नेपाल में खुफिया तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है। यही नहीं सोहराब के नेपाल कनेक्शन की भी छानबीन की जा रही है। आरोपी की तलाश में लगी पुलिस व एसटीएफ की टीमें करीब 250 से अधिक मोबाइल नंबर की कुंडली खंगाल चुकी हैं।

सर्विलांस की मदद से आरोपी की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है। बताते चलें कि तिहाड़ जेल से तीन दिन की पैरोल पर निकला सोहराब वापस नहीं गया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने एसटीएफ से संपर्क किया था। इसके बाद से एसटीएफ सोहराब की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापा मार रही है। करीब 9 दिन बाद भी पुलिस कुछ पता नहीं कर सकी हैं।

यह भी पढ़ें:-UP अवैध धर्मांतरण मामला: 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजे गए छांगुर बाबा और नसरीन, ATS करेंगी पूछताछ

संबंधित समाचार