पीलीभीत: बर्थडे पार्टी में मारपीट के बाद की गई थी फायरिंग...तीन पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पूरनपुर, अमृत विचार। दस दिन पहले एक होटल में चल रही बर्थडे पार्टी में तीन लोगों ने कुछ लोगों के साथ मारपीट की। गाड़ी रोक कर दो आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पिटाई से तीन लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की है।

बताते हैं कि नगर के एक होटल में बीते 29 जून को हितेश सचदेवा के पुत्र का जन्मदिन मनाया जा रहा था। इसमें मोहल्ला साहूकारा प्रसाद टॉकीज के सामने रहने वाले राज पांडे पुत्र सुभाष चंद्र पांडे, अपने भाई राहुल और मित्र मृणाल गुप्ता के साथ शामिल होने गए थे। आरोप है कि कार्यक्रम में नीलेश पांडे, नितेश पांडे पुत्रगण सत्यपाल पांडे और विनेश पांडे पुत्र अशोक कुमार निवासी मोहल्ला साहूकारा लाइन पार ने नशे में गाली गलौज की। विरोध पर मारपीट की गई।

राज पांडे देर रात घर जाने के लिए होटल के नीचे आए। इस दौरान नीलेश पांडे ने होटल की दूसरी मंजिल से राज के ऊपर गमला फेंक दिया। राज पांडे अपने भाई और मित्र के साथ घर जाने के लिए कार में सवार हुए। आरोप है कि तीनों आरोपियों ने उनकी गाड़ी रोक ली। जबरन राज को नीचे उतर कर निलेश ने तमंचा निकाल कर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। मारपीट की घटना होटल के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। राज पांडे का आरोप है कि हमला करने वाले आरोपियों पर पहले से ही कई मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपी नीलेश पांडे, नितेश पांडे और विनेश पांडे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

संबंधित समाचार