मुरादाबाद के सबीह खान एप्पल के नए सीओओ नियुक्त...पीतल नगरी का बढ़ा गौरव
नई दिल्ली/मुरादाबाद। दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शुमार एप्पल ने मुरादाबाद में जन्मे सबीह खान को अपना नया मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) बनाया है। पदोन्नत होने के बाद खान इंदिरा नूयी, सत्य नडेला और सुंदर पिचाई जैसे दिग्गजों के ‘क्लब’ में शामिल हो गए हैं।
भारतीय मूल के ये दिग्गज वैश्विक कंपनियों में शीर्ष पदों पर रह चुके हैं। खान एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक की अगुवाई में काम करेंगे। वह इस महीने के अंत में जेफ विलियम्स से अपनी नई भूमिका संभालेंगे।
खान 30 साल तक एप्पल में काम करने के बाद 2019 में परिचालन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में कार्यकारी टीम में शामिल हुए। सत्य नडेला माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ हैं, जबकि सुंदर पिचाई गूगल और उसकी मूल कंपनी अल्फाबेट, दोनों के सीईओ हैं।
फरवरी, 2014 में स्टीव बाल्मर के बाद नडेला सीईओ बने। पिचाई अगस्त, 2015 में प्रमुख ‘सर्च इंजन’ गूगल के सीईओ बने और जुलाई, 2017 में अल्फाबेट के निदेशक मंडल में शामिल हुए। मुरादाबाद से निकलकर वैश्विक टेक जगत में यह मुकाम हासिल करने वाले सबीह खान की उपलब्धि पर उनके परिवार और महानगर में खुशी की लहर है।
