शाहजहांपुर : महिला ने पुल पर बच्ची को छोड़ नदी में लगाई छलांग
पति के शराब पीने और मारपीट से परेशान थी महिला
तिलहर, अमृत विचार। गुरुवार की सुबह बख्तियारपुर गांव की एक महिला ने पति से घरेलू विवाद के बाद आठ माह की बच्ची को गर्रा नदी पुल पर छोड़कर नदी में छलांग लगा दी। राहगीरों की सतर्कता से उसकी जान बच गई।
गांव बख्तियारपुर निवासी जगदीश कुमार और उसकी पत्नी तारावती के बीच सुबह किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जगदीश मजदूर है। पत्नी तारावती ने बताया कि वह रोज शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान थी। विवाद के कुछ समय बाद नाराज तारावती अपनी आठ महीने की बेटी को गोद में लेकर घर से निकल गई। जब काफी देर तक वह नहीं लौटी तो परिवार के लोग उसकी खोजबीन करने लगे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसी दौरान तारावती निगोही रोड स्थित गर्रा नदी के पुल पर पहुंची और अपनी बच्ची को पुल पर बैठाकर खुद नीचे छलांग लगा दी।
सौभाग्य से कुछ राहगीरों की नजर उस पर पड़ी और उन्होंने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर महिला को सीएचसी तिलहर में भर्ती कराया। यहां उसका इलाज जारी है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और महिला के परिजनों को सूचित किया गया। ससुराल पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सीएचसी के डॉक्टरों के अनुसार, महिला की हालत अभी स्थिर है। वहीं बच्ची को परिजनों ने अपने संरक्षण में ले लिया है। थाना पुलिस का कहना है कि महिला की तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: हॉगकांग और सिंगापुर से जुड़े साइबर ठगी के तार...आरोपी की गिरफ्तारी से खुलासा
