बरेली में आबिद अली गैंग के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज, पुलिस ने दो आरोपियों को भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सीबीगंज में थी गैंग की दहशत, जुल्म के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाते थे आम लोग

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में पुलिस ने आबिद अली गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर दी। आबिद अली, उसके भाई वाजिद अली और बेटे सोहेल अली समेत अन्य के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आबिद अली अपने परिवार वालों के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह चलाता था। जिसमें नासिर अली और अमीर शाह भी शामिल थे। ये गिरोह इलाके में रंगदारी वसूली, मारपीट, दबंगई, धमकी देकर आतंक का माहौल कायम किए थे। पुलिस ने वाजिद अली और अमीर शाह को गिरफ्तार करके, शुक्रवार को जेल भेज दिया। जबकि हिस्ट्रीशीटर आबिद अली पहले से जेल में बंद है। 

पुलिस की इस कार्रवाई से आबिद अली को दोहरा झटका लगा है। इधर, उसके गैंग की गिरफ्तारी और गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हो गया। उधर, हाईकोर्ट से उसकी जमानत याचिका भी खारिज हो गई है। 

आबिद अली सीबीगंज थाना क्षेत्र के अटरिया गांव का रहने वाला है। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस इलाके में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां कर रही थी। शरारती तत्वों को भी चिन्हित किया जा रहा था। जांच पड़ताल के दौरान क्षेत्रवासियों ने इस गैंग की करतूतें बताईं तो पुलिस भी दंग रह गई। 

सीबीगंज थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के मुताबिक, आबिद अली इलाके में संगठित गैंग चला रहा था। इसमें उसका भाई वाजिद अली, बेटा सोहेल अली, नासिर अली और अमीर शाह शामिल थे। 

बकौल पुलिस, सीबीगंज में इस गैंग का इतना खौफ था कि कोई भी इनके खिलाफ बोलने का साहस नहीं जुटा पा रहा था। हिस्ट्रीशीटर आबिद अली पर दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। इसमें हत्या, लूट, रंगदारी, अपहरण और अवैध शस्त्र के केस शामिल हैं। गैंग के बाकी सदस्यों पर भी हत्या की साजिश, पशु क्रूरता, साइबर क्राइम और सरकारी कार्य में बाधा डालने आदि के केस पंजीकृत हैं। 

पुलिस ने सीबीगंज के आबिद अली गैंग की करतूतों का चिट्ठा तैयार करके गैंग चार्ट के लिए डीएम को भेजा था। डीएम की मंजूरी के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर दी है। इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत जुटाकर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें - बरेली में 50 साल पुराने 66 पुल, सभी की गहनता से होगी जांच

संबंधित समाचार