लखीमपुर खीरी : मझगईं पुलिस ने कई घरों में की तोड़फोड़ व महिलाओं से अभद्रता

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

प्रधान पति के साथ तहसील पहुंचीं पीड़ित महिलाओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पलिया कलां, अमृत विचार। वन विभाग के एक मुकदमे में वांछित चल रहे ग्राम भगवंत नगर के कुछ ग्रामीणों के घर गुरुवार देर रात पहुंची मझगई पुलिस ने जमकर तोड़फोड़ की। आरोप है कि पुलिस ने घर में मौजूद महिलाओं के साथ अभद्रता भी की। इसको लेकर पीड़ित महिलाएं शुक्रवार को ग्राम प्रधान पति को साथ लेकर पलिया तहसील पहुंचीं और उन्होंने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम रत्नाकर मिश्रा को सौंपा।

गांव भगवंत नगर निवासी मंथरा देवी पत्नी हिंदर, जुगधा देवी पत्नी छोटकन्ने, मेदनी पत्नी श्याम किशोर, गिरजावती पत्नी विजय कुमार, गीता देवी पत्नी चुन्ना आदि ने बताया कि उनके पति पर वन विभाग के दक्षिण सोनारीपुर रेंज ने पूर्व में विभिन्न धाराओं का मुकदमा पंजीकृत है। जिसकी सात जुलाई 2025 को पेशी की सूचना उसी दिन पुलिस ने घर पर आकर दी। जबकि उनके पति कमाने- खाने के लिए इनदिनों दूसरे प्रांतों में गए हुए हैं। जिनको आने में वहां से समय लग रहा है, लेकिन 10 जुलाई की आधी रात मझगई पुलिस ने उनके घरों में घुस आई।  घरों में रखा काफी सामान तोड़ डाला और उनके व बच्चों के साथ अभद्रता  की। सुबह होने पर पीड़ित महिलाएं ग्राम प्रधान के घर पहुंची और प्रधान पति सुखदेव सिंह को पूरी घटना बताई। शुक्रवार को सभी महिलाएं तमाम ग्रामीणों और प्रधान पति के साथ तहसील पहुंची और डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम रत्नाकर मिश्रा को सौंपा। ज्ञापन में जांच कराकर दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक चालक की मौत

संबंधित समाचार