लखीमपुर खीरी : ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक चालक की मौत
ईसानगर-कटौली मार्ग पर गुरुवार देर शाम हुआ
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना ईसानगर क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे सीएचसी खमरिया लाई, जहां डॉक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हादसा गुरुवार की देर शाम करीब 09:30 बजे कटौली कस्बे के निकट हुआ। थाना क्षेत्र के गां बिलौली निवासी श्याम बिहारी शुक्ला (30) पुत्र संत कुमार शुक्ला अपनी बाइक से घर वापस जा रहे थे। कटौली कस्बे के निकट तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक चला रहे श्याम बिहारी शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर मौके से भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की सूचना उनके परिवार वालों को दी और घायल को सीएचसी खमरिया भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे परिजन शव देख बिलख पड़े। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : करसौर गांव में कटान ने पकड़ी रफ्तार, नदी में विलीन हो गए दो और घर
