लखीमपुर खीरी : साधन सहकारी समिति के कमरे में लटका मिला बच्चे का शव, हत्या की आशंका
तीन दिन से लापता था पप्पू, जांच में जुटी पुलिस
धौरहरा, अमृत विचार। थाना ईसानगर क्षेत्र में घर से सामान लेने बाजार गए 13 वर्षीय किशोर का शव तीसरे दिन हसनपुर कटौली स्थित साधन सहकारी समिति के एक कमरे में लटका मिलने से सनसनी फैल गई। रोते-बिलखते परिजन और तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतरवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिवार वाले बच्चे की हत्या होने की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है।
गांव हसनपुर कटौली निवासी रामेश्वर ने बताया कि उनका पुत्र पप्पू (13) घर से 09 जुलाई को दोपहर बाद करीब तीन बजे घरेलू सामान लेने कटौली बाजार गया था, लेकिन वह शाम तक जब घर वापस नहीं लौटा तो परिवार वालों ने उसकी तलाश की। आसपास की रिश्तेदारियों, गांवों और खेत खलिहानों की तरफ भी खोजबीन की, लेकिन पप्पू का कोई पता नहीं चला। बेटे का पता न चलने पर उन्होंने उसकी थाना ईसानगर में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इधर परिजन भी उसका तलाश कर रहे थे। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे ग्रामीणों को बंद पड़ी साधन सहकारी समिति के कमरे से दुर्गंध महसूस हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो लापता पप्पू का शव कमरे में लगी कील के सहारे रस्सी से लटका मिला। शव मिलने की खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। मृतक पप्पू के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। बच्चे का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। मृतक के परिवार वालों का कहना है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। हत्यारों ने आत्महत्या दर्शाने के लिए पप्पू का शव कील से लटका दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के दो दोषियों को कठोर कारावास
