लखीमपुर खीरी : लड़की ने जबरन गोमांस खिलाने का लगाया आरोप, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

देवकी नंदन शास्त्री ने एक्स पर खीरी पुलिस को वीडियो किया ट्वीट

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: देवकी नंदन शास्त्री के एक्स पर मुख्यमंत्री के साथ ही खीरी पुलिस को ट्वीट किए गए एक वीडियो ने जिले में हलचल मचा दी है। वीडियो में दिख रही एक युवती उनके आश्रम पर पर अपने परिवार के ही कुछ लोगों पर खाने में गोमांस मिलाने का आरोप लगा रही है। खीरी पुलिस ने एक्स हैंडल पर ट्वीट किए गए इस वीडियो की जांच शुरू कर दी है।

शुक्रवार को एक्स हैंडल पर देवकीनंदन शास्त्री ने एक वीडियो शेयर किया है। जिस पर उन्होंने लिखा है कि उन्होंने लिखा है कि आखिर हम किस समाज में रह रहे हैं, जहां इंसानों का मुखौटा पहनकर राक्षस घूम रहे हैं। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर की एक लड़की अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रही है। उसे जबरन मांस खिलाया जा रहा है। यह है 2025 का भारत, जहां इंसानियत मरती जा रही है। संस्कार खत्म होते जा रहे हैं और नैतिकता का कोई मूल्य नहीं बचा। सोचिए आज हालात ऐसे हैं तो आने वाला कल कैसा होगा? उन्होंने यह टिप्पणी करते हुए युवती के आरोप लगाने वाले वीडियो को एक्स पर मुख्यमंत्री, डीजीपी, यूपी पुलिस को टैग किया है। खीरी पुलिस ने युवती का नाम-पता अज्ञात होने के कारण जिले के सभी थाना प्रभारियों को जांच कर संबंधित थाने को अग्रिम कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।    

हम भक्ति करते हैं तो दुश्मन लोग सूंघने लगते हैं 
वीडियो में देवकीनंदन शास्त्री से युवती कह रही है कि गुरु जी जब हम भक्ती करते हैं तो दुश्मन देखने लगते हैं। गोमांस खाने में मिला देते हैं। तांत्रिक विद्या करते हैं। बिलखते हुए कहती है कि वह अपने गांव को नहीं जाना चाहती है। हमने जहर भी खाया, लेकिन मौत नहीं हुई। देवकीनंदन शास्त्री ने उससे पूछा कौन लोग हैं वे। इस पर युवती ने जवाब दिया कि वह हिंदू हैं और राक्षस को पूजते हैं। वह तुलसी के पेड़ की पूजा करती थी तो उसे भी नोच डाला।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : साधन सहकारी समिति के कमरे में लटका मिला बच्चे का शव, हत्या की आशंका

संबंधित समाचार