सोशल मीडिया पर कांवड़ यात्रा के बारे में भ्रामक सूचना, अफवाह फ़ैलाने वाले पर मामला दर्ज
मुजफ्फरनगर। साइबर पुलिस थाने ने कांवड़ यात्रा के बारे में भ्रामक जानकारी पोस्ट करने के आरोप में एक ‘एक्स’ हैंडल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापत के अनुसार, ‘एक्स’ हैंडल खबरफास्ट ने 2024 में हुई तोड़फोड़ की घटनाओं की तस्वीरें पोस्ट कीं।
उन्होंने बताया कि पोस्ट के माध्यम से यह खबर फैलाई गई कि इस साल मुजफ्फरनगर से रुड़की तक यात्रा मार्ग पर कांवड़िये आतंक मचा रहे हैं, जबकि अभी तक ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। कांवड़ यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने के मामले में मुजफ्फरनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए न्यूज चैनल के X हैंडल के खिलाफ FIR दर्ज की है। वही चैनल X हैंडल से एक पुरानी तस्वीर शेयर कर दावा किया गया था कि मुजफ्फरनगर से रुड़की तक कांवड़ियों ने बवाल किया है।
ये भी पढ़े : खुले में कूड़ा फेकने को लेकर नगर निगम सख्त, नियमों का उल्लंघन करने पर होगा चालान
