पीलीभीत और बलरामपुर धर्मांतरण पर बोले मुख्यमंत्री- सरकार कार्रवाई कर रही, लेकिन समाज को भी खबरदार रहने की जरूरत
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी दिवस पर किया नमन, सिख गुरुओं की शहादत की परंपरा को जीवंत बनाए रखने का संदेश
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और बलरामपुर जिले में संगठित तरीके से धर्मांतरण कराए जाने की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण पर सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। लेकिन समाज को भी सचेत रहने की जरूरत है। पीलीभीत में टीम ने जाकर वहां घर वापसी का कार्यक्रम चलाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लखनऊ में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी पर्व पर बोल रहे थे। सिख गुरुओं के बलिदान को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने जिस मकसद से सिख गुरु ने अपना बलिदान दिया था। वर्तमान पीढ़ी को उस शहादत की परपंरा को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जीवंत बनाए रखने की रणनीति पर विचार करना होगा।
बलरामपुर में जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के धर्मांतरण का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने देखा होगा कि किस तरह की साजिशें चल रही हैं। धर्मांतरण के लिए हर जाति-बिरादरी का अलग रेट तय किया जाता है। बाकायदा विदेशों से धनराशि आ रही है। अब तक 40 बैंक खातों में 100 करोड़ से अधिक के ट्रांजेक्शन की बात सामने आ चुकी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग देश का स्वरूप बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। लेकिन अब परिस्थितियां बदली हैं। हालांकि उनका मकसद फिर भी वही है। ये अलग बात है कि उनका तरीका भी बदला है।
सनद रहे कि पीलीभीत के पूरनपुर में ट्रांस शारदा क्षेत्र में सिख समुदाय के धर्मांतरण को लेकर पिछले दिनों काफी हंगामा मचा था। बाद में कई सिख संगठनों ने ट्रांस शारदा क्षेत्र पहुंचकर घर वापसी का अभियान चलाया था और इसके अंतर्गत कई लोगों को द्वारा धर्म में वापस किया गया था। मुख्यमंत्री ने उसी घटना का जिक्र किया है।
यूपी में नेपाल की सीमा से सटे पीलीभीत और बलरामपुर, इन्हीं दोनों जिलों में धर्मांतरण की बड़ी घटनाएं सामने आई हैं, जिन्होंने पूरे राज्य का ध्यान खींचा है। बलरामपुर में छांगुर बाबा एटीएस की गिरफ्त में हैं। बलमरापुर में उसकी छह करोड़ की आलीशान कोठ को ध्वस्त कर दिया गया है और इस गिरोह से जुड़े दूसरे आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
छांगुर बाबा गिरोह में कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने बयान में स्पष्ट कर चुके हैं कि छांगुर बाबा पर कार्रवाई मिसाल बनेगी और इस गिरोह से जुड़े सभी आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
