ग्रामीण पर्यटन के क्षेत्र में पहचाना जाएगा मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही, चयनित गांवों को पर्यटन रूप में किया जाएगा विकसित

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : मिर्जापुर अब ग्रामीण पर्यटन के क्षेत्र में पहचाना जाएगा, गाँवों का आर्थिक परिदृश्य बदलने के लिए पर्यटन विभाग ने योजना तैयार की है। योजना के तहत मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही के चयनित गांवों को ग्रामीण और कृषि पर्यटन के केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। यह योजना पांच चरणों में लागू की जाएगी, पहले चरण में आठ गाँवों को चुना गया है। इन गाँवों में स्थानीय संस्कृति, शिल्प और आजीविका को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन को एक माध्यम बनाया जाएगा।

यह जानकारी पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि मिर्जापुर में शुरू हो रही योजना अंतर्गत हर गांव में एक स्थानीय समन्वयक होगा, जिसे जिला और राज्य स्तर की टीमों का सहयोग मिलेगा। टीम में पर्यटन और ग्रामीण विकास के विशेषज्ञ शामिल होंगे। 

प्रत्येक गाँव में कम से कम चार होमस्टे बनाए जाएंगे जो आधुनिक सुविधाओं और डिजिटल भुगतान की व्यवस्था से लैस होंगे। इस योजना के अंतर्गत गाँवों में विशेष दुकानों के माध्यम से ओडीओपी उत्पादों का विपणन भी किया जाएगा। दुकानों में लेन-देन की सुविधा के लिए पीओएस मशीन और क्यूआर कोड की व्यवस्था होगी।

ये भी पढ़े : कालाबाजारी और जमाखोरी के खिलाफ सीएम के निर्देश, 'किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं, प्रदेश में भरपूर खाद उपलब्ध'

संबंधित समाचार