लखीमपुर खीरी: स्कूल में कोबरा देख छात्रों की निकली चीखें...दहशत में आए बच्चे भागे घर
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुनहा में शनिवार को कोबरा सांप दिखने से हड़कंप मच गया। शिक्षक से लेकर छात्र तक सकते में आ गए। विद्यालय में मौजूद कोबरा सांप से भयभीत शिक्षकों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर बच्चों को घर भेज दिया।
बांकेगंज ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुनहा में रोज की तरह शनिवार को भी पठन पाठन शुरू हो गया। दोपहर करीब एक बजे आफिस के कोने में कोबरा सांप दिखने से शिक्षक भयभीत हो गए। प्रधानाध्यापक अरविंद पटेल ने सांप के विद्यालय में होने की सूचना महेशपुर वन रेंज के डिप्टी रेंजर सुरेंद्र पाल गौतम को दी। मामला बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा होने की वजह से डिप्टी रेंजर ने सांप पकड़ने के लिए टीम भेजी।
बताते हैं कि सांप पर काबू पाने के लिए वन विभाग की टीम को दो घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तब जाकर वन विभाग के लोग सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ सके। बता दें कि विद्यालय में सांप होने से उच्च प्राथमिक विद्यालय में ही नहीं, बल्कि पास के प्राथमिक विद्यालय में भी दहशत का माहौल बन गया।
