इटावा: पत्नी से विवाद के चलते युवक नहर में कूदा, 5 जनवरी को हुई थी शादी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

इटावा। इटावा जिले के जसवंतनगर इलाके में शनिवार को एक युवक भोगनीपुर नहर में कूद गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह ने बताया कि अमन ने पारिवारिक विवाद के चलते भोगनीपुर नहर में छलांग मार दी है, उसकी खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है।

जिस युवक ने नहर में कूद कर जान दी है उसकी शादी इसी साल जनवरी माह में हुई थी। शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच विवाद के चलते युवक तनाव में रह रहा था। 22 साल के अमन ने दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर बने पुल से छलांग लगा दी। देखते ही देखते अमन नहर की तेज धार में लापता हो गया। घटना के बाद नहर किनारे अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई।

सुबह करीब पौने दस बजे अमन रोज की तरह नहर किनारे टहलने गया था। पुल पर पहुंचकर उसने अचानक रेलिंग पर चढ़ते हुए छलांग लगा दी। सड़क किनारे मक्का सुखा रहे किसानों की नजर उस पर पड़ी। उन्होंने शोर मचाया और तत्काल परिजनों व 112 पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही परिजन, ग्रामीण और पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में सीओ आयुषी सिंह और थाना प्रभारी रामसहाय सिंह भी फायर ब्रिगेड और गोता खोरों के साथ पहुंच गए। अमन की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। खबर लिखे जाने तक चले प्रयासों के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका। अब एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है।

बड़े भाई शिवम के मुताबिक अमन की शादी जनवरी में फर्रुखाबाद निवासी कीर्ति से हुई थी। तभी से वह मानसिक तनाव में रहने लगा था। शिवम का कहना है कि अमन रोज नहर किनारे टहलने और शौच के लिए जाता था और तीन से चार घंटे बाद लौट आता था लेकिन वह शनिवार को लौटकर नहीं आया। मां मधु देवी और पत्नी कीर्ति बेसुध हो गईं थीं। पुलिस व एनडीआरएफ द्वारा अमन की खोजबीन का प्रयास जारी है।

संबंधित समाचार