Pratapgarh News: पुलिस ने अपहरणकांड का किया खुलासा, चार गिरफ्तार
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले मे 5 लाख रुपए की फिरौती के लिए किए गये अपहरण का 24 घन्टे के अन्दर खुलासा करते हुए पुलिस ने रविवार को अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया साथ ही घटना को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेंद्र लाल ने आज प्रेस कान्फ्रेंस मे बताया कि दलपति वर्मा के अपहरण काे अंजाम देने वाले चार अभियुक्तों अनवर निवासी कोर्रा ,राम प्रकाश हरिजन, हरि प्रसाद सरोज निवासी गण सराय जमूआरी थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़, शिव बहादुर मिश्र निवासी सोनई रामपुर थाना लम्हुआ जनपद सुल्तानपुर को थाना शेत्र कन्धई के झम्मन चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।
इनके पास से घटना मे प्रयुक्त असलहा, स्विफ्ट डिजायर कार ,मोबाइल, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य बरामद किया है उन्होंने बताया कि वादिनी निवासी ग्राम नारायणपुर भुसुण्डी थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ द्वारा थाना कन्धई पर सूचना दी गई थी कि उनके पति दलपति वर्मा जो शनिवार की सुबह 10.00 बजे से गायब है एवं वादिनी के पुत्र के मोबाइल नम्बर पर संदिग्ध फोन आया एवं अज्ञात व्यक्ति द्वारा पैसा मांगा गया था।
फोन करने वाले ने बताया कि उसके पिता अपहरणकर्ताओं के कब्जे में हैं और उनकी रिहाई के लिए 05 लाख रुपये की व्यवस्था कर दें। जिसके संबंध में वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मामला पंजीकृत कराया गया था। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही मामले का पटाक्षेप करते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया और वादिनी के पति की सकुशल बरामदगी भी की।
