कन्नौज में निर्माणाधीन मकान का लिंटर गिरा, दो की मौत, एक गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मलबे में दबने से 10 मजदूर घायल, दो घंटे तक मलबे में दबे रहे शव

गुरसहायगंज/जसोदा, कन्नौज, अमृत विचार। दोपहर में मकान की दूसरी मंजिल पर लिंटर की ढलाई करते समय गर्डर हट जाने से लिंटर गिर गया। मलबे में दबने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि 10 दबकर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस व दमकल की टीम ने घायल मजदूरों को बाहर निकाला। शवों को दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका।  

सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उत्तीमापुर पट्टी निवासी अजय कुमार के मकान की दूसरी मंजिल पर रविवार को दिन के करीब तीन बजे लिंटर की ढलाई का कार्य चल रहा था। तभी गर्डर खिसक जाने से लिंटर गिर गया। मलबे में दबने से ग्राम अनौगी खेड़ा भवानीपुर निवासी श्यामजीत (28) पुत्र रूपचन्द्र सक्सेना व ज्ञानेंद्र (32) पुत्र रूपलाल दोहरे की मौके पर ही मौत हो गई। 

इसी गांव के मजदूर टिल्लू, राम लड़ेते, रामनिवास, बबलू, संजू, सुखराम, रजनीश, भूपेंद्र, सूरज, पप्पू, सोनू घायल हो गए। पुलिस व दमकल की टीम ने मलबे में दबे घायल मजदूरों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। 

मृतक श्यामजीत के तीन बच्चे अंश (10), अभी (05), पुचकी (03) वर्ष व मृतक ज्ञानेंद्र कुमार के तीन बच्चे हैं। मौके पर पहुंचे सदर कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह व फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस राहत कार्य में जुटी रही। 
मौके पर पहुंचे विधायक कल्यान सिंह दोहरे ने मृतक के परिजनों को दस-दस लाख व घायलों को तीन-तीन लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है। इस दौरान सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय, एसडीएम नवनीता राय, सपा पूर्व जिलाध्यक्ष कंचन कनौजिया आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार