Bareilly: बड़ी राहत...इन तीन दिन IFFCO आंवला में बनवा सकेंगे पासपोर्ट
बरेली, अमृत विचार। अगर आप पासपोर्ट बनवाने की सोच रहे हैं और आंवला में रहते हैं, तो पासपोर्ट ऑफिस की तरफ से बड़ी सुविधा दी जा रही है। तीन दिन तक आंवला में लगने वाले मोबाइल वैन कैंप के दौरान पासपोर्ट बनवा सकेंगे। इसके लिए पहले ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना पड़ेगा।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि IFFCO टाउनशिप आंवला में 15, 17 व 18 जुलाई को कैंप का आयोजन किया जाएगा। आंवला और आसपास के लोगों को पासपोर्ट बनवाने की सुविधा दी जाएगी। यहां पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय आरपीओ बरेली पासपोर्ट मोबाइल वैन का विकल्प चुनना होगा।
प्रतिदिन 40 स्लॉट निर्धारित किए गए हैं। खास बात ये कि सामान्य आवेदन में जहां पासपोर्ट सेवाकेंद्र पर आवेदन के बाद 15 से 20 दिन के बाद का अपॉइंटमेंट मिलता है, इस कैंप में निर्धारित तिथियों पर अपॉइंटमेंट मिल जाएगा।
