बदायूं: बीज की खरीदारी करने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
बदायूं, अमृत विचार। बीज की खरीदारी करने जा रहे युवक की बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर निवासी वागीश (32) खेतीबाड़ी करते थे। उन्हें अपने खेत में बाजरा की बुवाई करनी थी। जिसके चलते रविवार दोपहर वह बाजरा का बीज की खरीदारी करने के लिए कस्बा उझानी बाइक से जा रहे थे। कस्बा में उनके रिश्तेदार भी रहते हैं। वागीश ने परिजनों को फोन किया कि वह रात को रिश्तेदारी में रुकेंगे और सोमवार सुबह वापस घर आ जाएंगे। परिजन निश्चिंत हो गए।
आधी रात को उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव जजपुरा के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। वागीश गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
जहां इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने बताया कि वागीश जल जीवन मिशन के अंतर्गत ट्यूबवैल ऑपरेटर थे। बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि वागीश जजपुरा कैसे पहुंचे थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजन अंतिम संस्कार के बाद तहरीर देंगे।
