बाराबंकी: सड़क पर सरपट दौड़ी मौत, पांच की गई जान, दो घायलों का इलाज जारी
बाराबंकी, अमृत विचार। सोमवार का दिन सड़क हादसों के नाम रहा। चार अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो दोस्तों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसों के बाद संबंधित परिवारों में कोहराम मच गया।
रामनगर प्रतिनिधि के अनुसार लखनऊ-गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम कटियारा के पास रुपईडीहा से कानपुर जा रही बहराइच डिपो की तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सामने से आ रहे एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार मोहम्मद आलम उर्फ गुड्डू निवासी नहामऊ थाना मसौली और विजय निवासी तीरगांव थाना सतरिख की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रदुम्न निवासी कटियारा रामनगर गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया गया कि विजय और प्रदुम्न जेसीबी मशीन चालक थे और महादेवा में पूजा करके गांव लौट रहे थे। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हटवाया। बस चालक हादसे के बाद फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं।
जैदपुर प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र में कजियापुर गांव के पास एक कार ने पीछे से मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार फातिमा बानो निवासी कटरा बघौरा, थाना सफदरगंज की मौके पर ही मौत हो गई। मोटरसाइकिल मोहम्मद अनीस चला रहा था। घटना के बाद कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। मृतका की बेटी बेबी ने थाने में तहरीर देकर घटन की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
देवा प्रतिनिधि के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में हीरपुर बैसुआ गांव के पास शारदा सहायक नहर पटरी मार्ग पर तेज रफ्तार सीएनजी ऑटो ने दो अलग-अलग बाइकों को टक्कर मार दी। पहली टक्कर में बाइक सवार राजकुमार यादव (40) निवासी जगरूपुरवा थाना कुर्सी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी टक्कर में अंकित निवासी शाहपुर थाना देवा गंभीर रूप से घायल हो गया। देवा पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सफदरगंज प्रतिनिधि के अनुसार रविवार देर शाम थाना क्षेत्र के अतरौली मोड़ पर पथिक रेस्टोरेंट के सामने उधौली जाते समय किठूरी गांव की जनाका पत्नी स्व. तीरथ राम रावत को दोहरीघाट डिपो की रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां रात करीब 10:30 बजे उनकी मौत हो गई।
