CBI ने महिला रेलकर्मी को घूस लेते रंगेहाथ दबोचा, ठेकेदार की शिकायत पर डीआरएम कार्यालय में छापा

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। सीबीआई टीम ने डीआरएम कार्यालय में छापा मार कर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मिशन गति शक्ति परियोजना में तैनात महिला रेलकर्मी को घूस लेते रंगेहाथ दबोचा है। सोमवार शाम को सीबीआई के छापे से डीआरएम कार्यालय में अफरातफरी का महौल देखा गया। तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों के चेहरों पर तनाव साफ देखा गया।

दरअसल, उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के इंजीनियरिंग अनुभाग में कार्यरत बाबू अंजुम निशा पर आरोप है कि एक बिल पास कराने के लिए वह ठेकेदार से रिश्वत मांग रही थी। ठेकेदार ने ही इसकी शिकायत सीबीआई से की थी। सुनियोजित योजना के तहत सोमवार लगभग चार बजे शिकायतकर्ता ने एक लिफाफे में नोट रखकर महिला बाबू को डीआरएम कार्यालय के बाहर बुलाया। महिला ने जैसे ही नोटों वाला लिफाफा पकड़ा, सीबीआई अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया। एक उच्चाधिकारी ने बताया कि गति शक्ति योजना सीधे केन्द्र सरकार की है जिसमें भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर ही सीबीआई सक्रिय हुई है। रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प से जुड़ी इस योजना की पारदर्शिता पर उठ रहे सवालों को लेकर सीबीआई टीम गहन छानबीन करेगी। इस बीच सीबीआई अफसर इस मामले की कागजी कार्यवाही सहित अन्य कर्मियों, से भी देर रात पूछताछ करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के पति से मांगी चार करोड़ की रंगदारी

संबंधित समाचार