सरकारी स्कूलों में नहीं लग रही ऑनलाइन हाजिरी, छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति के लिए सचिव हुए सख्त

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति आनलाइन दर्ज के लिए परिषद के सचिव सख्त हो गए है। इसको लेकर यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखकर विद्यालयों में आनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि लापरवाही बरते जाने पर उत्तरदायित्व तय किया जाएगा।

ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था 1 जुलाई से लागू की जा चुकी है, लेकिन अधिकांश विद्यालय आनलाइन उपस्थिति नियमित दर्ज नहीं करा रहे हैं। इसके लिए पोर्टल एवं मोबाइल एप विकसित किया गया है और इस संबंध में निर्देश भी दिए गए हैं, लेकिन अनुपालन में शिथिलता बरती जा रही है। बोर्ड के सचिव ने कहा है कि एक जुलाई से आरंभ हुई आनलाइन उपस्थिति दर्ज किए जाने की समीक्षा में पाया गया कि अधिकांश विद्यालय नियमित उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे हैं।

ऐसे में उन्होंने एक बार फिर से सभी डीआइओएस को चेतावनी देते हुए पुनः निर्देश दिए हैं कि अपने जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य से प्रतिदिन नियमित रूप से प्रथम पीरियड में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति आनलाइन दर्ज कराएं। किसी विद्यालय में नव नियुक्त अथवा संबद्ध शिक्षकों का विवरण विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड कराने के भी निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़े : माध्यमिक विद्यालयों में बच्चो के लिए Learning Outcomes आधारित शिक्षण अनिवार्य, कक्षा 9 -10 के विद्यार्थियों के लिए विशेष जोर

 

 

संबंधित समाचार