Bareilly: मथुरापुर के मदरसे में छात्र ने किया सुसाइड...लड़की ने कर दिया था शादी से इन्कार
बरेली, अमृत विचार। मथुरापुर के मदरसा जामियातुर्रजा में छात्र का शव लटका मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते छात्र सुसाइड किया है। फिलहाल छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दरअसल बिहार के 22 वर्षीय मोहम्मद ओवैस दरगाह आला हजरत से जुड़े मदरसा जामियातुर्रजा में रहकर दीनी तालीम हासिल कर रहे थे। मंगलवार को दूसरे छात्रों ने उनका शव हॉस्टल के कमरे में लटका देखा तो इसकी जानकारी शिक्षकों को दी। चर्चा है कि छात्र ओवैस का रिश्ता जिस लड़की से लगा था उसने शादी से मना कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।
जानकारी मिलने के बाद सीबीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। फील्ड यूनिट और सीओ द्वितीय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले की जानकारी बिहार में मौजूद छात्र के परिजनों को दी गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
