लखनऊ में निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश पर चार्जशीट : दो संगीन आरोप में यूपी सरकार ने की कार्रवाई
लखनऊ, अमृत विचार : 400 करोड़ रुपये की घूसकांड में निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश को भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों पर चार्जशीट थमाई गई है। राजस्व परिषद और इन्वेस्ट यूपी से जवाब आने के बाद तैयार हुई चार्जशीट में अभिषेक प्रकाश पर डिफेन्स कॉरिडोर घोटाले और इन्वेस्ट यूपी से जुड़े घूसकांड प्रकरण में लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र है।
डिफेन्स कॉरिडोर घोटाले में आरोप : डिफेन्स कॉरिडोर घोटाले से जुड़ी चार्जशीट में अभिषेक प्रकाश के ऊपर प्रशासनिक लापरवाही से जुड़े चार आरोप मुख्य तौर पर लगाए गए हैं। जिनका जवाब उनसे मांगा गया है। यह घोटाला लखनऊ के सरोजनीनगर के भटगांव में हुए 58 करोड़ के डिफेन्स कॉरिडोर घोटाले से जुड़ा है।
इन्वेस्ट यूपी से जुड़े घूसखोरी प्रकरण में आरोप : इन्वेस्ट यूपी से जुड़े घूसखोरी प्रकरण में जो चार्जशीट अभिषेक प्रकाश को थमाई गई है, उसमें मुख्यत: एक ही आरोप लगाया गया है। जिसमें सौर ऊर्जा के कलपुर्जे बनाने का संयंत्र लगाने वाली कंपनी एसएईएल सोलर पी-6 प्राइवेट लिमिटेड की उस फाइल का जिक्र है, जिसमें पांच प्रतिशत कमीशन (400 करोड़) के चक्कर में लेटर ऑफ कम्फर्ट (एलओसी) कम्पनी को नहीं जारी किया गया था।
आईएएस से मांगा जवाब : अभिषेक प्रकाश से इन आरोपों का जवाब मांगा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि अभिषेक प्रकाश इन आरोपों पर क्या जवाब देते हैं और आगे की कार्रवाई क्या होगी।
यह भी पढ़ें:- Rahul Gandhi : भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सेना पर टिप्पणी करने के मामले में MP MLA Court में राहुल गांधी पेश
